Connect with us

Brahmakumaris sarnath

Sarnath :Godly service done in Medical field on the occasion of Raksha Bandhan.

Published

on

  1)  DRM, Railway, Bro. V.K. Panjiyar         2) – MLC Bro. K.N. Singh             3) S.P. Traffic Bro. S.K. Singh             4) –  General Manager of Dainik Jagran Bro. Ankur Chaddha             5) – Unit Head, Amar Ujala Bro. Vishal Raj Gupta            6) – MLC Bro. K.N. Singh
 
SRIRAM NAGAL COLONY, VARANASI (U,P,) 

Brahmakumaris sarnath

11th,12th,13th,14th Mar 2024 : BK Shivani Behn’s Program in Varanasi, Mau, Gorakhpur, Ayodhya

Published

on

By


11th,12th,13th,14th March 2024 : BK Shivani Behn’s Program in Varanasi, Mau, Gorakhpur, Ayodhya

Continue Reading

Brahmakumaris sarnath

वाराणसी में बहनों ने किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Published

on

By

वाराणसी में बहनों ने किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
संस्था के मुख्यालय माउंट आबू आने का दिया निमंत्रण
योगी जी ने ली मुख्यालय और संस्था के सेवाओं की जानकारी] पूछी कुशलक्षेम  
वाराणसी के श्रीराम नगर कालोनी, बी एल डबलू स्थित सेवाकेंद्र से राजयोगिनी ब्र.कु. सरोज दीदी के नेतृत्व में 6 सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से स्नेह भेट-मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय संदेश एवं उपहार प्रदान किया ।
उक्त अवसर पर ब्र.कु. सरोज दीदी ने उन्हें जहाँ उन्हें संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू  आने का निमन्त्रण दिया वहीं संस्था द्वारा की जा रही आध्यात्मिक और सामाजिक जन सेवाओं की भी जानकारी दी । मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने वाराणसी एवं प्रदेश भर में संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए संस्था का आभार जताया । उन्होंने मुख्यालय में स्थित आदरणीया दादी जी के साथ वरिष्ठजनों का कुशलक्षेम भी जाना और बहनों द्वारा मुख्यालय पधारने के निमंत्रण पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि मैं बहुत शीघ्र ही एक बार अवश्य जाऊँगा, मेरी भी हार्दिक इच्छा है कि मैं वहाँ पहुँचकर दादियों से मिलूँ और मुख्यालय का पूरा अवलोकन करूँ ।
उक्त अवसर पर श्रीरामनगर सेवाकेंद्र की सह-प्रभारी ब्र.कु. चंदा बहन, ब्र.कु. खुशी बहन, ब्र.कु. श्याम भाई, ब्र.कु. सूरज भाई, ब्र.कु. अभिनंदन भाई आदि उपस्थित रहे । माननीय मुख्यमंत्री ने संस्था के सभी सदस्यों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी ।

 

श्रीरामनगर, वाराणसी (उ-प्र.) उ.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को माउण्ट आबू का निमंत्रण देने और ईश्वरीय सौगात प्रदान करने के बाद ग्रूप फोटो में शाखा प्रभारी ब्र.कु. सरोज दीदी, ब्र.कु. चंदा बहन, ब्र.कु. खुशी बहन, ब्र.कु. श्याम भाई, ब्र.कु. सूरज भाई एवं ब्र.कु. अभिनंदन भाई ।

 
श्रीरामनगर, वाराणसी (उ-प्र.) उ.प्र. के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को  ईश्वरीय सौगात प्रदान  करती हूई ब्र.कु. सरोज दीदी एवं साथ में हैं ब्र.कु. चंदा बहन,  खुशी बहन, श्याम भाई, सूरज भाई एवं अभिनंदन भाई ।
Continue Reading

Brahmakumaris sarnath

उ.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से एक विशेष कार्यक्रम के अवसर पर भेट-मुलाकात

Published

on

By

अयोध्या (उ.प्र.) – वाराणसी ज़ोन के अयोध्या में परम आदरणीया राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी एवं वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र भाई साहब के साथ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. शशी बहन ने उ.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से एक विशेष कार्यक्रम के अवसर पर भेट-मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय सन्देश देने के सौगात प्रदान किया ।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दीदी जी एवं भाई साहब के साथ संस्था की वाराणसी एवं अयोध्या में चल रही अनेक ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों के ऊपर विस्तार से चर्चा की । एक बेहतर समाज के नव-निर्माण में  संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्था के प्रति अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर दीदी ने  संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू  पधारने का निमंत्रण देने के साथ शाल पहनाकर एवं दीपेंद्र भाईजी ने पुष्प गुच्छा प्रदान कर मुख्यमंत्री महोदय को सम्मानित किया । माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भी आदरणीया ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, ब्र.कु. दीपेंद्र भाई जी के साथ ब्र.कु. शशी बहन को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया ।
उक्त अवसर पर अयोध्या के कई नामीग्रामी संत-महात्माओं के साथ उ.प्र. के माननीय कैबिनेट मंत्री एस.के. शर्मा जी की भी उपस्थिति रही ।
Continue Reading

Brahma Kumaris Sarnath